स्टॉक Exchange क्या है? आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले है। अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं। तो आपको स्टॉक एक्सचेंज के बारे में जानना जरूरी है।
क्योंकि जब तक आप स्टॉक एक्सचेंज के बारे में नहीं जानेंगे तब तक आपको यह नहीं मालूम चलेगा कि आपको शेयर बाजार में कैसे निवेश करना चाहिए।
और आप शेयर बाजार में कैसे निवेश कर सकते हैं। यह उसी प्रकार है। जैसे आपको बोले कि आप रेलवे में नौकरी कर सकते हैं।
लेकिन आप रेलवे में नौकरी तभी कर सकते हैं। जब आप उसमें के किसी ऑफिसर से मिलते हैं। जब Railways Vacancy होगा। उससे आप Contact करेंगे। Railways का Exam देंगे। तो आपको नौकरी मिल सकता है।
Stock Exchange क्या हैं? What is Stock Exchange
![]() |
Stock Exchange Kya Hai |
पर यही आप किसी टिकट काउंटर पर जाकर नौकरी मांगेंगे हमको रेलवे में नौकरी दे दो तो नहीं देगा। इसका Reason होता है।
कि रेलवे में या फिर किसी भी डिपार्टमेंट में सब का डिपार्टमेंट अलग-अलग होता है। वह रेलवे को चलाने वाला होता है। कोई बिजनेस को चलाने वाला होता है। तो कोई नौकरी देने वाला होता है।
सबका डिपार्टमेंट अलग-अलग होता है। वैसे ही दोस्तों शेयर बाजार में स्टॉक एक्सचेंज होता है। क्योंकि आप डायरेक्ट शेयर बाजार में निवेश नहीं कर सकते हैं।
उसके बीच में होता है। स्टॉक एक्सचेंज स्टॉक एक्सचेंज आपकी हेल्प करती है। शेयर बाजार में निवेश करने में अगर आप स्टॉक एक्सचेंज की सहायता नहीं लेंगे।
तो आपके लिए बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन आप स्टॉक एक्सचेंज अगर निवेश करते हैं। तो आप बहुत ही आसानी से स्टॉक में निवेश कर पाते हैं।
स्टॉक एक्सचेंज क्या है? What is Stock Exchange
Stock Exchange शेयर मार्केट द्वारा प्रमाणित ऐसे प्लेटफार्म होता है। जिसकी सहायता से आप शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं।
मार्केट में आपको बहुत से प्रमाणित स्टॉक एक्सचेंज मिल जाएगा। जैसे कि Upstox, Paytm Money, Angle Broking, Kotak Neo, 5Paisa and etc. ऐसे बहुत सारे आपको शेयर मार्केट स्टॉक एक्सचेंज आपको मिल जाएगा।
इसके अंदर आपको NSE(National Stock Exchange) और BSE (Bombay Stock Exchage) आपको आसानी से मिल जाएगा।
जिसकी सहायता से आप शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं। और अपना पैसा से पैसा बना सकते हैं। क्योंकि दोस्तों शेयर खरीदने में आपके काफी Help करेगा।
आपकी Documents को Verification करता है। तब जाकर आप शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं। आपको जो भी stock में निवेश करना हो आप Verification के बाद ही कर सकते हैं।
स्टॉक एक्सचेंज कितने प्रकार के होते हैं?
भारत में स्टॉक एक्सचेंज बहुत से प्रकार के होते हैं। कई सारे Country में अलग-अलग स्टॉक एक्सचेंज होते हैं। अगर मैं बात करूं।
भारत की तो भारत में 2 सबसे ज्यादा फेमस स्टॉक एक्सचेंज है। जिसका नाम है। NSE(National Stock Exchange) दूसरे के BSE(Bombay Stock Exchage) यह दोनों स्टॉक एक्सचेंज भारत में बहुत ही ज्यादा फेमस है।
और सबसे ज्यादा Transaction कि मैं बात करूं तो सबसे ज्यादा जो ट्रांसक्शन की तो सबसे ज्यादा Transaction NSE( National Stock Exchange) में देखने को मिलती है।
- NSE Stock Exchange
- BSE Stock Exchange
- Hyderabad Stock Exchange
- Coimbatore Stock Exchange
- Bangalore Stock Exchange
- Cochin Stock Exchange
- Ludhiana Stock Exchange
- Rajkot Commodity Exchange
- Magadh Stock Exchange
- Ahmadabad Stock exchange
- Delhi Stock Exchange
- Vadodara Stock exchange
- Jaipur Stock Exchange
- OTC Exchange of India
- Pune Stock Exchange
- Madras Stock Exchange
- Delhi Stock Exchange