आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे? WhatsApp Business Account Kaise Banaye सिर्फ 5 मिनट में तो आप step by step Follow करे।
Table of Contents
भारत में आज के समय में बिजनेस काफी तेजी से बढ़ती जा रही हैं। इसके लिए जरूरी है। कि आपको एक बिजनेस अकाउंट बनाना चाहिए।
जो काम आप WhatsApp बिजनेस अकाउंट से कर सकते हैं। वह काम आप WhatsApp Messenger से नहीं कर सकते हैं।
आपके मन में भी यह सवाल होगा सबसे अच्छा कौन है? दोस्तों वह है? whatsApp Business जो आपका बिजनेस को काफी आगे तक बढ़ा सकता हैं।
और इसलिए अगर आप अपनी बिजनेस को आगे बढ़ना चाहते हैं। तो आपको बिजनेस अकाउंट पर अपना अकाउंट बनाना ही पड़ेगा।
क्योंकि इसमें आपको प्रोडक्ट डालने का ऑप्शन मिल जाता है। इसमें आपको अपने प्रोडक्ट का Adverting करने का ऑप्शन मिल जाता है।
इसमें आप अधिक से अधिक लोगों को अपने प्रोडक्ट को Sell कर पाओगे ऐसे बहुत सारे आपको तरीका मिल जाता है। जिसकी सहायता से आप व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट के काफी सारे फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं।
WhatsApp Business Account Kaise Banaye
तो चलिए दोस्तों अब हम आपको बताते हैं। कि आप कैसे व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट बना सकते हैं। व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट बनाने के लिए मैं आपको नीचे एप्लीकेशन का लिंक दे रहा हूं। आप सबसे पहले व्हाट्सएप बिजनेस App डाउनलोड कर ले।

जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे। तो आप सीधा प्ले स्टोर पर चले जाएंगे। प्ले स्टोर पर जाने के बाद आपको डाउनलोड या फिर इंस्टॉल पर क्लिक करना है।
और इस एप्लीकेशन को आपको इंस्टॉल कर लेना है। अपने फोन में अभी आप अकाउंट बना सकते हैं।

जब आप डाउनलोड होने के बाद इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो आपको Agree and Continue पर क्लिक करना होगा।
तब आपसे पूछेगा कि आप यहां पर अपना नंबर Select करें। या फिर दूसरे नंबर से बनना चाहते हैं। तो वह Select करे।

अब आपको यह बोलेगा कि आप अपना मोबाइल नंबर डालें और आगे बढ़े तो आपको कोई भी आपकी कंट्री का मोबाइल नंबर हो तो वह आप इसमें डालें अब आपके नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी डालें और आगे बढ़े।

अब आपसे बोलेगा कि आप अपनी बिजनेस का प्रोफाइल बनाया याद रखें आप अपने बिजनेस का प्रोफाइल सोच समझ कर बनाए।
जैसे आपका कोई बेकरी शॉप है तो आप बेकरी शॉप का कोई नाम चूज करें जैसे अनुपम बेकरी शॉप या फिर अगर आपका किसी और Category पर शॉप है।
या फिर बिजनेस है। तो आप अपने बिजनेस का नाम भी डाल सकते हैं। उसके बाद पूछेगा कि आपका Category कौन सा है।वह डालें।

फिर आपसे पूछेगा कि आपका जो बिजनेस है। वह कितने दिन तक चालू रहता है। कौन-कौन सा दिन चालू रहता है। कौन-कौन सा दिन बंद रहता है। वह आप अपने हिसाब से और टाइमिंग भी आप अपने हिसाब से इसमें सेट कर सकते हैं।

अब आपसे पूछेगा कि आप अपने प्रोफाइल का या फिर बिजनेस प्रोफाइल का फोटो क्या डालना चाहते हैं। वह आप यहां पर इमेज डालें हो सकता है। अगर आपका कोई बिजनेस का logo नहीं है। तो आप अपना भी फोटो यहां पर डाल सकते हैं।
अब आपसे बोलेगा कि या तो अपना एड्रेस डालिए और उसके साथ-साथ आप अपना वेबसाइट का भी लिंक यहां पर डाल सकते हैं। तो अगर आपके पास कोई वेबसाइट या फिर ब्लॉक है। या फिर यूट्यूब चैनल है। तो आप उसका भी लिंक यहां पर डाल सकते हैं।

अब आपसे बोलेगा कि आप यहां अपने बिजनेस से रिलेटेड कोई कैटलॉग बनाया और आप यहां से ही Catalogues बनाने के बाद आप यहां पर अपना बिजनेस का जो प्रोडक्ट है। आप यहां पर ऐड कर सकते हैं। जो की बहुत ही आसान है करना उसके साथ-साथ आप यहां पर प्राइस भी डाल सकते हैं।

यह सभी डिटेल्स भरने के बाद आपका जो बिजनेस अकाउंट है। वह पूरी तरीके से रेडी हो जाएगा उसके बाद छोटा-मोटा जो सेटिंग मन बचेगा वह आप आसानी से कर सकते हैं।
ये भी पढ़िए
इस पोस्ट में हमने बताया WhatsApp Business Account Kaise Banaye